Credit- Pexels, File Photo
बाबा वेंगा को बालकन के नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. उन्होंने कथित तौर पर 9/11 हमले और ब्रेक्जिट को लेकर भी भविष्यवाणियां की हैं, जो सच भी हुईं.
वो एक महिला थीं, जो भविष्य बताया करती थीं. उनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशरोवा था. वेंगा बुल्गारिया की फकीर थीं. साल 1911 में वो पैदा हुई थीं.
वहीं 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई. साल 5079 तक की भविष्यवाणी करने वाली वेंगा की बताई कई बातें सच हो गई हैं.
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 44वां अमेरिकी राष्ट्रपति एक ब्लैक मैन होगा. जिसके बाद ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए.
वेंगा ने कहा था कि 2024 में कैंसर का इलाज मिल जाएगा. हाल में ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब हैं.
बाबा वेंगा ने एक आर्थिक संकट को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. जो ब्रिटेन में बीते साल के अंत में देखने को मिला है.
उन्होंने साल 2022 के लिए एक भविष्यवाणी की थी कि एक भयानक वायरस आएगा. और दुनिया में महामारी फैल जाएगी. हालांकि इससे पहले कोरोना वायरस आ गया था.
ऐसा कहा जाता है कि बागा वेंगा ने सोवियत संघ के तानाशाह जोसेफ स्टालिन की मौत की तारीख की भी सटीक भविष्यवाणी की थी.