Credit- Social Media, Pexels
बालकन के नास्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा ने कथित तौर पर 9/11 हमले और ब्रेक्जिट को लेकर भविष्यवाणियां की थीं. जो सच भी साबित हुईं.
उन्होंने इसके साथ ही साल 2024 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थीं. ऐसा दावा है कि इनमें से कुछ सच हो गई हैं.
बाबा वेंगा एक भविष्यवक्ता थीं. जिनका असल नाम वांगेलिया पांडेवा गुशरोवा था. वो बुल्गारिया की फकीर थीं. साल 1911 में उनका जन्म हुआ था.
12 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी. उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दावा किया था कि इस साल दुनिया आर्थिक संकट का सामना करेगी. अब ब्रिटेन और जापान इससे जूझते दिख रहे हैं.
ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स द्वारा इसकी पुष्टि की गई कि ब्रिटेन में दिसंबर तक तीन महीने में GDP में उम्मीद से अधिक 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है.
वहीं जापान में येन वर्तमान में 34 साल के निचले स्तर पर है, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 151.97 पर आ गया है.
बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणी ये थी कि इस साल हेल्थकेयर में काफी विकास होगा. हाल के हफ्तों में इस बात की पुष्टि हुई है कि फेफड़ों के कैंसर की वैक्सीन पर वर्तमान में काम चल रहा है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक संयुक्त रूप से 'लंगवैक्स' पर काम कर रहे हैं.
इन्हें 3,000 वैक्सीन बनाने के लिए देश की प्रमुख चैरिटी से 1.7 मिलियन पाउंड (2,139,225 डॉलर) प्राप्त हुए हैं.