Credit- File Photo, Pexels
बालकन के नास्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा ने कथित तौर पर 9/11 हमले और ब्रेक्जिट को लेकर भविष्यवाणियां की थीं. जो सच भी साबित हुईं.
बाबा वेंगा एक भविष्यवक्ता थीं. जिनका असल नाम वांगेलिया पांडेवा गुशरोवा था. वो बुल्गारिया की फकीर थीं. साल 1911 में उनका जन्म हुआ.
12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई. उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं. साल 2024 के लिए भी कई भविष्यवाणियां कीं.
उन्होंने इस साल के लिए जो भविष्यवाणियां की थीं, उनमें जापान, ब्रिटेन जैसे देशों में आर्थिक संकट, रूस में कैंसर की वैक्सीन बनने की बात कही थी.
इनमें से दो भविष्यवाणियों के सच होने का दावा किया जा रहा है. हाल में ही रूस से एक बड़ी खबर सामने आई.
यहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब हैं.
इसके अलावा बाबा वेंगा ने आर्थिक संकट के आने का दावा किया था. जो दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा.
इसके बाद ब्रिटेन में बीते साल के आखिर में मंदी देखने को मिली. वहीं जापान की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. आखिरी तीन महीनों में देश की GDP 0.4pc घटी है.