08 sept 2024
credit:x@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जो संभवत: एक जू का है. इसमें लगभग 3 साल का बच्चा चीते के बेड़े के बाहर खड़ा है.
शाशे की दीवार के पार से चीता उसके करीब आता है तो बच्चा शीशे पर लगातार हाथ चलाता है.
कमाल तो तब होता है जब चीता भी पलटकर दूसरी ओर से शीशे पर हाथ चलाने लगता है.
ये वीडियो इतना क्यूट है जैसे दो बच्चे खेल रहे हों.
वीडियो देखकर बिलकुल नहीं लग रहा कि बच्चे को चीते से कोई खतरा है.