पैदा होते ही बच्चे ने बना दिया अनोखा Record! डॉक्टर बोले- पहली बार ऐसा देखा

Credit- Ayres family, Pexels

इस बच्चे का जन्म बीते महीने हुआ है. उसके पैदा होने के बाद से परिवार के साथ साथ डॉक्टर भी हैरान हैं.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि बच्चे ने जन्म के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वो बीते महीने ही इस दुनिया में आया है.

मामला कनाडा के ओंटारियो का है. बच्चे के पिता चांस आयरस का कहना है, 'ओह, ये हैरान कर देने वाला है. ये एक अनोखा अनुभव है.'

वो कहते हैं, 'डॉक्टर्स और नर्स काफी खुशी मना रहे थे. जैसे टोरंटो ने कोई कप जीत लिया है. एक पागलपन सा दिखा. हर कोई उछल और चिल्ला रहा था. ये मजेदार था.'

सोनी आयरस नाम के इस बच्चे को उसकी मां ब्रिटनी ने बीते महीने की 23 तारीख को सिजेरियन सेक्शन से जन्म दिया है. ये उनका पांचवां बच्चा है.

उसमें सबसे अनोखी बात ये है कि उसका साइज एक औसत बच्चे से दो गुना अधिक है. उसका वजन 6.5 किलो है. और लंबाई 55 सेंटीमीटर है.

अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'मुझे ब्रिटनी का केस देखने और उनके आखिरी तीन बच्चों की डिलीवरी करने का मौका मिला है. मैंने कभी इतना बड़ा बच्चा पैदा होते नहीं देखा.'

दुनिया का सबसे भारी बच्चा 22 पाउंड का था. वो 19 जनवरी, 1897 में अमेरिका के ओहियो में पैदा हुआ. उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. वो पैदा होने के 11 घंटे बाद ही मर गया था. उसे 'babe' नाम से जाना जाता है.

वहीं सोनी की बात करें, तो उसे लेकर कहा जा रहा है कि ऑन रिकॉर्ड साल 2010 के बाद पहली बार कोई इतने अधिक वजन वाला बच्चा पैदा हुआ है.