'गाड़ी वाला आया...', कचरा गाड़ी देखते ही डांस करने लगी बच्ची, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग, VIDEO

14 November 2023

credit- instagram@youngbitesofficial

कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उन्हें न जात पात समझ आती है. न ऊंच नीच, न कोई बेकार की शर्म.

कई बार बच्चे कुछ ऐसा कर देते हैं जिसे करने में बड़े- बड़े 10 बार सोचेंगे. हाल में ऐसी ही एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें गली की सड़क पर कचरा गाड़ी आई है और उसमें गाना बज रहा है- गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.

सड़क पर शायद अपने दादा के साथ खड़ी लगभग डेढ़ साल की बच्ची गाने के थिरककर नाचने लगती है.

गाड़ी वाला भी उतरकर उसके साथ थोड़ा थिरकता है और फिर काम पर लग जाता है.

आसपास गुजर रहे लोग बच्ची को देखकर रुकते हैं और उसकी मासूमियत पर फिदा हो जाते हैं.

 इंस्टाग्राम पेज @youngbitesofficial से ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों प्यारे कमेंट करने लगे.