11 July 2024
Credit: x/@memenist_
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं, कुछ हंसा देते हैं तो कुछ हैरान कर देते हैं.
हाल में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची का ऐसा ही प्यारा वीडियो वायरल हुआ तो अपना मां से आइसक्रीम मांग रही है.
ScQOBKu4cIdcHg6y
ScQOBKu4cIdcHg6y
मां उसे फ्रिज से कुल्फी निकालकर देती है और कहती है बापू (कान्हा) को भोग लगा कर खाओ.
बच्ची घर के मंदिर में जाकर कान्हा की मूर्ती को कुल्फी खिलाती है और फिर खुद खाती है.
बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- 'तू है ठाकुर मैं पुजारन आज बन गई...'
वीडियो में बच्ची की मासूमियत देखते बनती है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
लोग बच्ची के संस्कारों की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.