दाढ़ी मूछों वाला मासूम बच्चा? दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानें वजह

दाढ़ी मूछों वाला मासूम बच्चा? दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानें वजह

दुनिया में अक्सर कुछ अजीब दिखने वाले बच्चे पैदा होते हैं. वे खास मेडिकल कंडीशन की वजह से थोड़े अलग होते हैं.

इसमें कभी दो सिर वाले तो कभी पूंछ वाले इंसानी बच्चे भी देखे गए.

कई केसेज में डॉक्टरों ने सर्जरी से इन्हें ठीक किया तो कई इसी तरह जिंदगी बिता रहे हैं.

हाल में ब्राजिल में Joao Miguel नाम का एक बच्चा पैदा हुआ जिसकी किसी बड़े आदमी की तरह दाढ़ी मूंछें हैं.

इसके अलावा घनी आइब्रो और घने बालों के साथ वह 35 साल की आदमी लग रहा है.

इसके अलावा घनी आइब्रो और घने बालों के साथ वह 35 साल की आदमी लग रहा है.

इसके अलावा घनी आइब्रो और घने बालों के साथ वह 35 साल की आदमी लग रहा है.

बच्चे के माता - पिता द्वारा बनाए गए उसे इंस्टाग्राम अकॉउंट babyjoao_miguel1311 पर उसकी ढेरों तस्वीरें हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चों में इस कंडीशन को Lanugo कहते हैं और ये बाल समय के साथ चले जाएंगे.