पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आज भारत का बच्चा बच्चा जानता है. उनके पास विदेश से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं.
आज मंगलवार को उनका जन्मदिन है. धीरेंद्र आज 27 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बागेश्वर धाम में लाखों भक्तों का तांता लगा है.
धाम में पेशी के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे हैं. बता दें, उनका दरबार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगता है.
अकसर लोग उनके राजनीति में जाने को लेकर बात करते हैं. लेकिन उनसे इसे लेकर भी सवाल पूछा जा चुका है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक बार पूछा गया था, 'राजनीति में जाने का क्या विचार है?'
इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'इन सबमें हम बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करते. करोड़ों का आध्यात्म छोड़कर क्यों उस दिशा में जाएं.'
बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के पर्चे तैयार करके उनकी समस्याओं का समाधान बताते हैं. उनके पास अमीर, गरीब, सभी तबके के लोग आते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गांव गढ़ा खजुराहो मंदिर से करीब 35 किलोमीटर दूर है. उनके पिता का नाम रामकृपाल और मां का सरोज है.
धीरेंद्र 04 जुलाई, 1996 में पैदा हुए थे. वो कुल तीन भाई बहन हैं. इनमें सबसे बड़े धीरेंद्र हैं. फिर उनकी बहन रीता गर्ग और छोटे भाई शालीग्राम ग्रग हैं.
बहन की शादी हो गई है. जबकि भाई आश्रम का काम देखते हैं. धीरेंद्र के दादा सैतू लाल गर्ग पूजा पाठ और धार्मिक कार्य करते थे. उन्हीं से धीरेंद्र ने सब कुछ सीखा है.