बाल कटाते हुए फूटकर रोयी कैंसर मरीज, हेयरड्रेसर ने ऐसे दी हिम्मत, VIDEO

15 December 2023

Credit:  instagram@goodnewsmovement

कैंसर ऐसी बीमारी है जो इंसान को तोड़कर रख देती है.  इसमें कितना भी मेंटल सपोर्ट दिया जाए वह कम होता है.

कीमोथेरेपी का दर्द, मौत का डर और झड़ते बाल मरीज के आत्मविश्वास को चकनाचूर कर देते हैं.

 हाल में सामने आए एक वीडियो में कैंसर से लड़ रही महिला अपने ही एक दोस्त के सलून में झड़ते बालों को पूरी तरह कटाने पहुंची है.

वह लगातार रो रही है और दो लोगों ने उसका हाथ थामा हुआ है. इतने में हेयरड्रेसर भी उसके दुख से फूटकर रो पड़ता है और अपने बाल काटने लगता है.

महिला ये देखते ही उसे रोकती है लेकिन वह रेजर से अधिकतर बाल काट लेता है और बाद में दूसरे ड्रेसर से अपने बाल कटवा लेता है.

वीडियो के अंत में महिला और हेयरड्रेसर की मुस्कुराती तस्वीर सामने आती है.

वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट @goodnewsmovement पर शेयर किया गया है.