यूपी में दारोगा के कंधे पर सिर रखकर रोई जनता, जानें क्यों हुआ ऐसा?

11 August 2023

By: Santosh Singh

यूपी के बस्ती जिले में एक दारोगा के ट्रांसफर पर लोग भावुक हो उठे. थाने से विदाई के समय भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों ने फूल-माला पहनाकर दारोगा का सम्मान किया. जवान, बुजुर्ग, बच्चे सभी इसमें शामिल रहे. 

दारोगा का नाम दुर्गेश पांडेय है. वो छावनी थानेदार बनकर बस्ती आए थे. उनका कार्यकाल 10 महीने का रहा.

इस दौरान उन्होंने थाने का कायाकल्प किया. दफ्तर से लेकर किचन तक में सारी सुविधा उपलब्ध कराई.

वो आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय रहे. उन्होंने 'मित्र पुलिस' की छवि को साकार किया. 

ऐसे में दुर्गेश पांडेय की विदाई पर पुलिसकर्मियों के साथ आम जनता भी इमोशनल हो गई. 

सोशल मीडिया उनकी विदाई के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. कुछ बुजुर्ग उनके गले लगकर रोते नजर आए. 

कुछ लोगों ने उन्हें माला पहनाई तो कुछ ने गले मिलकर उनसे बस्ती से न जाने की अपील की. 

दारोगा दुर्गेश पांडेय ने अपने ट्रांसफर को प्रक्रिया का हिस्सा बताया. साथ ही नम आंखों से लोगों से विदाई ली.