शादी में घुस आया अनचाहा 'मेहमान', चट कर दी सारी मिठाई, मची अफरा-तफरी

शादी में घुस आया अनचाहा 'मेहमान', चट कर दी सारी मिठाई, मची अफरा-तफरी

अक्सर शादी ब्याह में आवारा कुत्ते- बिल्ली की एंट्री से उत्पात का माहौल हो जाता है.

लेकिन हाल में एक शादी के रिसेप्शन में तो भालू ही घुस आया.

दरअसल, दूल्हा- दुल्हन और मेहमान शादी के रिसेप्शन को इंज्वाय कर रहे थे कि अचानक अफरा तफरी मच गई.

मामला समझ आया तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, यहां एक भालू घुस आया था.

अजीब बात ये है कि वह चुपचाप मिठाई के स्टाल पर चढ़ा और सारी मिठाइयां चट कर गया.

अमेरिका के बोल्डर काउंटी में आयोजित हुआ ये ब्रैंडन मार्टिनेज और कैलिन मैकरोसी की शादी का रिसेप्शन था.

रिसेप्शन के किसी मेहमान ने भालू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे.