गर्मी का सस्ता जुगाड़! शख्स ने 10 रुपये में बनाया देसी एयर कंडीशनर, VIDEO

गर्मी का सस्ता जुगाड़! शख्स ने 10 रुपये में बनाया देसी एयर कंडीशनर, VIDEO

By Aajtak.in

25 May 2023

गर्मियों का मौसम है और कई शहरों में तापमान इतना बढ़ जा रहा है कि दिन में तो घरों के बाहर निकलना मुसीबत है.

ऐसे में हाल में वायरल हुआ वीडियो उनके काफी काम का है. इसमें एक व्यक्ति ने देसी जुगाड़ से ही एयर कंडीशन बना डाला है.

@jasvir_engineer_offical नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया. 

इसमें शख्स एक मटके में छेद कर उसे लोहे के कूलर के बीच में रख देता है. वहीं इसके आसपास बाकी मटकों के टूटे टुकड़े डाल देता है.

वह मटके समेत पूरे कूलर में पानी भर देता है और मटके में एक पाइप डालकर कूलर के मोटर से जोड़ देता है.

इसके बाद कूलर ऑन करते ही आती है ठंडी हवा.

हालांकि, इस वीडियो में महज 10 रुपये में एसी बनाने की बात कही गई है. लेकिन मटकों की कीमत अधिक हो सकती है.