एक लड़की ने बताया कि कैसे ट्रक ड्राइवर की जॉब से वो अच्छी-खासी कमाई कर रही है. उसने खुद को 'सबसे खूबसूरत ट्रक ड्राइवर' बताया है.
सोशल मीडिया पर भी उसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है.
लड़की का नाम एशलेआ है. वो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली हैं. कुछ साल पहले उन्होंने ट्रक ड्राइविंग शुरू की थी.
एशलेआ के मुताबिक, वो सालाना 1 करोड़ रुपये के करीब कमा लेती हैं. उनकी शिफ्ट 12 घंटे की होती है.
एशलेआ 14 दिन काम करती हैं, फिर 14 छुट्टी पर रहती हैं. मतलब कि वो साल के 6 महीने ही जॉब पर होती हैं.
एक वीडियो में एशलेआ ने कहा- मैं शानदार जिंदगी जी रही हूं. सिंगल हूं और अपने काम से खुश हूं.
ट्रेनिंग के समय एशलेआ 3 हजार रुपये पाती थीं. हालांकि, तीन महीने बाद पैसे डबल हो गए और साल भर बाद उनकी सैलरी 70 हजार से ज्यादा हो गई.
एशलेआ को इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वो अलग-अलग लुक में नजर आती हैं. ट्रक के साथ भी उनकी फोटोज हैं.
ट्रेनिंग के समय एशलेआ 3 हजार रुपये पाती थीं. हालांकि, तीन महीने बाद पैसे डबल हो गए और साल भर बाद उनकी सैलरी 70 हजार से ज्यादा हो गई.