By: Aajtak.in

मां-बेटी या जुड़वा बहनें? 25 साल का अंतर, फिर भी लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज!

सोशल मीडिया पर एक मां-बेटी की जोड़ी सुर्खियों में है. उन्हें देखकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. 

मां-बेटी की उम्र में 25 साल का अंतर है. लेकिन लोग दोनों को जुड़वां बहन समझ लेते हैं. 

मां का नाम गीता है, जबकि बेटी का नाम मलीसा वाइवाला है. दोनों अमेरिका की रहने वाली हैं. 


45 साल की गीता ने हाल ही में 'मिरर यूके' को दिए इंटरव्यू में कहा- लोग अक्सर मुझे मेरी बेटी के साथ देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. 

लोगों को यकीन नहीं होता कि मैं उसकी मां हूं. वो हम दोनों को जुड़वा बहनें मान लेते हैं.

गीता लोगों के कमेंट्स को कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लेती हैं. उनकी बेटी मलीसा अभी 20 साल की है. 

दोनों अक्सर एक जैसी ड्रेस में अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें देखकर कोई भी यकीन नहीं करता कि वो मां-बेटी हैं. 

गीता और मलीसा की लंबाई और साइज में भी कोई खास फर्क नहीं है. कई बार मलीसा के दोस्त भ्रम में पड़ जाते हैं और गीता को उनकी बहन समझ लेते हैं. 


सोशल मीडिया पर उनका ये एपियरेंस चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी तस्वीरों और वीडियोज को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है. 

इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. गीता और मलीसा मिलकर एक पॉडकास्ट शो भी होस्ट करती हैं. 


मां-बेटी की फोटो पर एक यूजर ने लिखा- इस खूबसूरती का राज क्या है. दूसरे ने लिखा- दोनों ही बहुत सुंदर. तीसरे ने कहा- कमाल की जोड़ी. 

(Credit:Dawn.Hubsher/Instagram)