'शाही संडास...', सोशल मीडिया पर छाया महल जैसा वाशरूम, VIDEO 

'शाही संडास...', सोशल मीडिया पर छाया महल जैसा वाशरूम, VIDEO 

आम तौर पर सार्वजनिक शौचालय बेहद साधारण होते हैं. कई बार ये साफ सुथरे तो कई बार काफी गंदे होते हैं. 

क्या आपने महल जैसा टॉयलेट देखा है? दरअसल, एक महल जैसा भव्य डिजाइन वाला वॉशरूम इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 

थाईलैंड के इस वॉशरूम का वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह असली है.

इसे इंस्टाग्राम पर यूजर कृशांगी ने शेयर किया था. वह कहती दिख रही हैं- कभी नहीं सोचा था कि मैं वॉशरूम का वीडियो बनाऊंगी.

इसके बाद वह जटिल डिजाइन डीटेल के साथ एक विशाल सोने के रंग का बाथरूम दिखाती हैं.

 इतना ही नहीं, बल्कि वॉशरूम के ठीक बाहर एक बगीचा भी है जो इसके सौंदर्य से मेल खाता है.

पोस्ट किए जाने के बाद से इसे चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "चाहे कोई कुछ भी कहे, मैं वहां सोने जा रहा हूं. यह पूरा महल है." 

एक ने लिखा "शाही संडास! यार, मैं यहां जाना चाहता हूं और बहुत सारी तस्वीरें लेना चाहता हूं.