सोशल मीडिया पर मशहूर मैडिना मामाडैलीवा (Madina Mamadalieva) इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.
लेकिन जानकर हैरानी होगी कि उन्हें अपने पार्टनर के रूप में कोई हैंडसम हंक नहीं बल्कि मोटी तोंद वाले शख्स की तलाश है.
कजाकिस्तान की रहने वाली मैडिना बिना हिचकिचाए साफ कहती हैं कि मर्द के शेप से ज्यादा उन्हें उनके बैंक बैलेंस में दिलचस्पी है.
उनकी शर्त है कि उनका पार्टनर महीने में कम से कम 40 लाख रुपये कमाता हो और उन्हें शानदार जिंदगी दे सके.
साथ ही उसकी कमाई पूरी तरह लीगल होनी चाहिए यानी उसका काम गैरकानूनी नहीं होना चाहिए.
अजीब बात है कि खुद मैडिना के इंस्टाग्राम पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं लेकिन वह नहीं चाहती कि उनका पार्टनर सोशल मीडिया पर हो.
इसके अलावा शख्स के पास अच्छा व्यवहार, अपना नजरिया होना जरूरी है.
मैडिना का कहना है कि उनके लिए पार्टनर के फिटनेस फ्रीक होने से ज्यादा जरूरी है उसका वफदार होना.