बॉयफ्रेंड की तलाश में हैं पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन अप्रैल बनबरी (April Banbury)
अब तक 100 से ज्यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं बनबरी
लगातार डेटिंग के बावजूद बनबरी को नहीं मिला कोई बॉयफ्रेंड
पेशे से मॉडल और वेडिंग ड्रेस डिजायनर हैं बनबरी
ऑनलाइन और ऑफलाइन मिले लोगों के साथ डेट पर गईं बनबरी
बनबरी ने कहा- मैं पिछले साल बेसब्री से सच्चे प्यार की तलाश कर रही थी. लेकिन मैं किसी को दूसरा चांस नहीं देती हूं
बनबरी ने बताया कि वह अब भी अपना सच्चा प्यार तलाश रही हैं
बनबरी ने कहा- बॉयफ्रेंड के लिए वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं. क्योंकि वह करियर में बेहतरीन पड़ाव पर हैं
बनबरी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए दो साल तक नेशनल कॉस्ट्यूम बना चुकी हैं