03 April 2025
सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें सड़क पर एक अनोखी बेड-कार फर्राटे भरती दिखाई दे रही है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @noyabsk53 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
इस वीडियो को देखने पर पहली नजर में ऐसा लगता है कि एक युवक सड़क पर दौड़ रहे पलंग पर बैठा हुआ है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
गौर से देखने पर पता चलता है कि युवक बेडनुमा कार चला रहा है, जो हुबहू एक पलंग की तरह है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@noyabsk53
Snapinsai_video_AQM4iI6mMQoIpOWBOnhdK8ju5Eh5AaMdB-ACG9Q49JUujXETpdT7KRMnVf2bqOdoYipMxPqvMvKh3PC0U3Y0YidwITG-1743666489769
Snapinsai_video_AQM4iI6mMQoIpOWBOnhdK8ju5Eh5AaMdB-ACG9Q49JUujXETpdT7KRMnVf2bqOdoYipMxPqvMvKh3PC0U3Y0YidwITG-1743666489769
पलंगनुमा इस कार पर बकायदा गद्दा, चादर और तकिया भी लगा हुआ है. युवक इस मॉडिफाइड कार को चलाते हुए धीरे-धीरे अपनी जगह पर खड़ा हो जाता है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
उसके पीछे कई और युवक बाइक से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और युवक अपनी सेल्फ मेड बेड-कार पर पोज देता दिखाई देता है.
Credit: Instagram/@noyabsk53
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है, जहां ईद के अवसर पर एक युवक ने खुद से इस तरह का कार बनाया है.
Credit: Instagram/@noyabsk53