ना ऑफिस जाना पड़ा... बस सोते-सोते ऐसे कमा लिए 9 लाख रुपये!

24 Sep 2024

Credit: Pexel

क्या आपने कभी सोचा है कि सोने के भी पैसे मिल सकते हैं? सुनने में हैरानी होती है, लेकिन यह सच्चाई है. सोशल मीडिया पर ये खबर छाई हुई है.

Credit:Pexel

अग्रेजी अखबार 'द हिंदू'  की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु की साईश्वरी पाटिल  के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने स्लीप चैंपियन का खिताब जीतकर 9 लाख रूपया जीत लिया.

Credit:Pexel

उन्होंने Wakefit के स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया. इसमें खिताब जीतकर 9 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया.

Credit:Pexel

इसमें काम महज सोने का था. दरअसल, हाल ही में अनुठे स्लीप इंटर्नशीप कार्यक्रम का तीसरे सीजन का आयोजन हुआ.

Credit:Pexel

ज्यादा काम और तनाव की वजह से लोगों की नींद सही पूरी नहीं हो पाती. इससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है. इसलिए यह कंपनी यह इंटर्नशिप लेकर आई है. जिसका आयोजन तीन साल से हो रहा है.

क्या है स्लीप इंटर्नशीप कार्यक्रम

यह स्लीप इंटर्नशिप कार्यक्रम अपने तीसरे सीजन में था, जिसमें कुल 12 इंटर्न चुने गए.

Credit: Pexell

इंटर्न में से स्लीप चैंपियन बनने के लिए विभिन्न मानदंडों के आधार पर चयन किया गया, जिसमें साईश्वरी पाटिल  सबसे आगे रहीं.

Credit: Pexell

साईश्वरी पाटिल   ने 'द हिंदु' से बातचीत में नींद से जुड़ी कुछ टिप्स भी शेयर किये, जैसे कि मन को शांत करने के लिए अच्छी संगीत सुनें. सोने से एक घंटे पहले हलके गर्म पानी से नहाएं.

Credit: Pexell