By: Aajtak.in

सरकारी स्विमिंग पूल में टॉपलेस हो सकेंगी महिलाएं!

अभी तक केवल पुरुषों को ही स्विमिंग पूल में टॉपलेस होने की इजाजत थी. लेकिन अब महिलाएं भी ऐसा कर सकेंगी.

(Credit- Pexels)

ये मामला जर्मनी के बर्लिन का है. शहर के सरकारी स्विमिंग पूल के लिए महिलाओं को भी ये अधिकार मिल गया है. बर्लिन की सरकार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. 


नए नियमों के अनुसार, स्विमिंग पूल में नहाने के लिए जाने से पहले अब छाती को कवर करना जरूरी नहीं है. ऐसा एक महिला की शिकायत के बाद किया गया है.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसे राजधानी बर्लिन के स्विमिंग पूल में टॉपलेस होकर जाने नहीं दिया गया था. उसने इसे महिलाओं के खिलाफ भेदभाव बताया है.

महिला की पहचान अभी नहीं बताई गई है. वह बराबरी का हक मांगने के लिए सीनेट दफ्तर पहुंच गई थी. उसने मांग की कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह टॉपलेस होने का हक मिले.

न्याय और भेदभाव के खिलाफ मामले देखने वाली बर्लिन की सीनेट कमेटी ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

महिला की शिकायत के बाद बर्लिनर बैडरबेट्रीबे ने कपड़ों से जुड़े नियम बदलने का फैसला लिया. बैडरबेट्रीबे शहर के सरकारी स्विमिंग पूल्स का संचालन करता है.

सीनेट दफ्तर ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. जिसमें बर्लिन के सभी लोगों को बराबर अधिकार देने की बात की गई है. चाहे फिर वो पुरुष हो, महिला हो या फिर कोई और. 

पहले स्तन को बिना ढंके स्विमिंग पूल में जाने वाली महिलाओं से कहा जाता था कि उन्हें अपने स्तनों को ढंकना होगा या फिर स्विमिंग पूल छोड़ना होगा.