19 Feb 2025
Credit-@draupadiforall/x
शादी एक खास पल होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इसकी झलक शादी के कार्ड में भी नजर आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक अनोखा वेडिंग कार्ड चर्चा में है
Credit-Pexel
अभिलाषा कोटवाल और विनाल विलियम की शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसकी खास वजह है इस वेडिंग कार्ड का टाइटल - 'भारत जोड़ो विवाह'
Credit-@draupadiforall/x
यह शादी का कार्ड कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से प्रेरित है. दिलचस्प बात यह है कि शादी का निमंत्रण पत्र भी इस यात्रा के पोस्टर्स से मेल खाता है, जिसमें वही रंग और डिजाइन एलिमेंट्स दिखाई देते हैं.
Credit-P Congress
अभिलाषा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपकी शादी किसी गठबंधन सरकार से भी ज्यादा विविधतापूर्ण हो, तो यह सच में खास होती है!'
Credit-P Congress
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया और लिखा कि उनकी प्रेम कहानी उन्हीं मूल्यों को दर्शाती है, जिनका समर्थन ये नेता करते हैं.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिलाषा कोटवाल जहां जम्मू और बंगाल से ताल्लुक रखती हैं, वहीं विनाल विलियम पंजाब और केरल से आते हैं.
शादी के निमंत्रण में भी इस सांस्कृतिक विविधता को खूबसूरती से उकेरा गया है. कार्ड में अभिलाषा को 'जम्मू और बंगाल की बेटी और विनाल को 'पंजाब और केरल का बेटा' बताया गया है.
शादी के इस न्योते को और भी खास बनाती है अभिलाषा की मां की एक पुरानी यादगार कड़ी भी है. दरअसल, सालों पहले अभिलाषा की मां ने खुद प्रियंका गांधी की शादी का निमंत्रण डिजाइन किया था.
इस कनेक्शन को और मजबूत करते हुए अभिलाषा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को व्यक्तिगत रूप से न्योता देने के लिए उनके निवास पर कार्ड भी पहुंचाया.
लोगों ने इस शादी की तुलना बॉलीवुड की हिट फिल्मों ‘टू स्टेट्स’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से भी की, जो अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों के मेल की कहानी दिखाती हैं.
सोशल मीडिया पर एक कमेंट में कहा गया, 'अभिलाषा और विनाल का यह विवाह भी ठीक वैसा ही प्रतीत हो रहा है, जहां दो अलग-अलग संस्कृतियां एक हो रही हैं. यही असली भारत है, जिसे हम खो रहे हैं.