'70 नहीं, 140 घंटे काम', नारायण मूर्ति के बाद OLA CEO के बयान पर बवाल

Credit- Pexels, X

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने 'हफ्ते में 70 घंटे काम' वाली बात बोली थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

अभी उनके बयान पर छिड़ी बहस थमी भी नहीं थी कि ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ऐसा बयान दे दिया, जो लोगों को रास नहीं आया.

उन्होंने कहा कि सिर्फ 70 घंटे नहीं बल्कि 140 से भी ज्यादा घंटे काम करो. कोई वीकेंड नहीं. इससे पहले भी वो लंबे वक्त तक काम करने की वकालत कर चुके हैं.

उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें वो लिखते हैं, 'केवल 70 नहीं बल्कि 140 घंटे से ज्यादा. केवल फन, कोई वीकेंड नहीं.' साथ में उन्होंने एक वीडियो और अपनी तस्वीर शेयर की है.

इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि मैं नारायण मूर्ति के बयान से पूरी तरह सहमत हूं. ये हमारे लिए कम मेहनत करने और खुद के मनोरंजन का समय नहीं है.

उन्होंने कहा कि बल्कि ये समय है कि हम सबकुछ करें और एक ही पीढ़ी में वो बनाएं, जो बाकी देशों ने कई पीढ़ियों में बनाया है. 

वहीं उनके 140 घंटे से ज्यादा वक्त तक काम करने की वकालत वाले पोस्ट को 4.56 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 2.8 हजार लाइक मिले हैं.

उनके पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'अगर आप अपने जीवन का आनंद नहीं ले सकते, तो बाइक बेचकर कमाए गए सारे पैसे का क्या करेंगे?'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'सही पैसे दिए बिना कर्मचारियों से 70 घंटे काम करने की अपेक्षा करना गलत है और बॉस होने के नाते आप जब तक चाहें तब तक काम कर सकते हैं क्योंकि कोई भी आपको लंबे वक्त तक काम करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.'