By: Aajtak.in
नीतीश की गोद में लालू के घर की 'रौशनी', कात्यायनी के साथ बिहार CM की खूबसूरत तस्वीर
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को तेजस्वी यादव से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान वह उनकी बेटी से भी मिले.
(Credit- Twitter)
नीतीश ने तेजस्वी की बेटी कात्यायनी को गोद में लिया और उसे आशीर्वाद दिया. तब नीतीश कुमार ने तेजस्वी की पत्नी राजश्री से भी बात की.
इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें नीतीश कुमार तेजस्वी की बेटी कात्यायनी को गौर से निहारते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं उनके साथ तेजस्वी और राजश्री हैं.
दरअसल सीएम नीतीश इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. इसी दौरान वह तेजस्वी की ससुराल पहुंचे. उन्होंने कात्यायनी को लाड करते हुए आशीर्वाद दिया.
इससे पहले उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के घर जाकर मुलाकात की. बता दें, तेजस्वी की बेटी का जन्म नवरात्रि में हुआ था.
तेजस्वी की पत्नी रिचेल उर्फ राजश्री ने 27 मार्च, 2023 की सुबह बेटी को जन्म दिया था. तब उन्हें देश भर के नेताओं ने बधाई दी थी.
लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने भी तेजस्वी यादव की बेटी के जन्म के बाद कुछ लाइनें शेयर की थीं.
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ये लालू से नीतीश की पहली मुलाकात थी. इस दौरान राजनीतिक वार्ता भी हुई.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, राजद सांसद मनोज झा और मंत्री संजय झा के साथ बातचीत की.
इसके अलावा नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर बैठक की. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.