बॉलीवुड में पहुंचा बेहद गरीब घर का लड़का, रोने लगे मां-बाप
बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर अमरजीत जयकर अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं.
मशहूर एक्टर सोनू सूद ने उन्हें अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका दिया है.
अमरजीत ने बताया कि सोनू सूद सर ने उन्हें फतेह फिल्म में गाना गाने का मौका दिया है. इसके लिए वो 27-28 तारीख को मुंबई में रहेंगे.
अमरजीत की इस कामयाबी को देखकर उनके मां-बाप भावुक हो गए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.
मां-बाप को रोते देख अमरजीत कहते हैं कि पहले जब मैं वीडियो बनाता था तो मां डांटती थी, पर अब खुश है. इस दौरान अमरजीत के पिता अपनी आंखों से आंसू पोंछते नजर आए.
गरीब घर के लड़के को आगे बढ़ता देख अमरजीत के दोस्त, परिजन और आस-पड़ोस के लोग भी बेहद खुश हैं. उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.
अमरजीत ने बताया कि आज वो पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. वहां वो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलेंगे. फिर मीडिया से बातचीत करेंगे.
कार से जाते हुए रास्ते में अमरजीत कहते हैं कि पहले मैं टैक्सी से जाता था और आज चार पहिया की सवारी कर रहा हूं. बहुत खुश हूं.
अमरजीत के पिता नाई की दुकान चलाते हैं. वो बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं.
म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट दूसरे से मांगकर उन्होंने संगीत सीखा है. गिटार को उनकी गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट किया था.