100 की स्‍पीड में दौड़ रही थी बाइक, पीछे से कार में हेलमेट लगाकर पहुंचा ड्राइवर, और...

By: Krishan Kumar

Credit: Helmet Man Raghvendra Kumar

हेलमेट वाला ड्राइवर! 

एक व्‍यक्ति लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर हेलमेट पहनकर कार ड्राइव कर रहा था. उनका यह वीडियो चर्चा में है.

'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के नाम से विख्‍यात राघवेंद्र कुमार ने कार चलाते हुए बाइकसवार को हेलमेट दिया.

राघवेंद्र ने सड़क हादसे में अपने एक दोस्‍त को गंवाने के बाद लोगों को फ्री में हेलमेट बांटने का अभियान शुरू किया था.

'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. जहां वह लोगों को फ्री में हेलमेट देते हुए दिखे हैं.

राघवेंद्र ने हालिया वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्‍होंने लिखा- जब बाइकसवार ने ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया, क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार उनसे ज्यादा थी. उसे हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी भगानी पड़ी, अंत में पकड़ लिया.

हेलमेट पहने राघवेंद्र वीडियो में कह रहे हैं- मेरी गाड़ी के पीछे एक संदेश लिखा है, यमराज ने भेजा है बचाने के लिए...ऊपर जगह नहीं है जाने के लिए.

राघवेंद्र की यह बात सुनकर बाइकसवार मुस्‍कराने लगा. राघवेंद्र ने आगे कहा कि एक्‍सप्रेसवे 'मौत का एक्‍सप्रेसवे' है. ऐसे में हेलमेट जरूर पहनें.

राघवेंद्र कुमार सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके ट्विटर पर 5 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 3 हजार से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं.

वह सड़क पर लोगों को रोड सेफ्टी के लिए अक्‍सर जागरूक करते रहते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी राघवेंद्र की तारीफ कर चुके हैं.