Credit- X/@security_f00tag, Pexels
सड़क पर अगर लापरवाही बरती जाए, तो हादसा होने में देर नहीं लगती. तभी लोगों को सलाह दी जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें.
मगर बहुत से लोग जल्दबाजी के चक्कर में लापरवाही बरत ही देते हैं. वो यातायात नियमों तक का पालन नहीं करते.
कुछ ऐसा ही एक शख्स ने किया. वो तेज रफ्तार में बाइक से आ रहा था, तभी बाइक स्लिप हो गई. वो रेलवे पटरी पर गिर गया.
उसके यहां गिरने के चंद सेकंड बाद ही ट्रेन आ गई. इस घटना का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो कहां का और कब का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसे एक्स पर @security_f00tag नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के आने से ठीक पहले शख्स पटरी से उठ जाता है.
ऐसा कर उसने अपनी जान बचा ली. लोग शख्स की क्विक थिंकिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. वो समझदारी से अपनी जान बचा लेता है.