ये एक ऐसी नौकरी है, जिसके बारे में सुनकर आपको अजीब लग सकता है. लेकिन एक परिवार इसके लिए बाकायदा 1 करोड़ रुपये देने को भी तैयार है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक परिवार ने नौकरी निकाली है. इन्हें अपने कुत्तों की देखभाल करने के लिए एक डॉग नैनी की जरूरत है. उसे कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा.
कुत्ते की देखभाल करने वाले को साल के 127,227 डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. ये नौकरी फुल टाइम के लिए निकली है.
ये एक बेहद ही अमीर परिवार है. जो वैसे तो मूल रूप से अमेरिका का रहने वाला है लेकिन इस वक्त ब्रिटेन में रह रहा है. इसके लिए लिंक्डइन पर डिस्क्रिप्शन डाला गया है.
नौकरी को लेकर लिखा गया है, 'हमारे क्लाइंट को असाधारण और अधिक अनुभव वाले डॉग नैनी की तलाश है. जो प्यार से कुत्तों की देखभाल कर सके.'
देखभाल करने वाले को कुत्तों समग्र भलाई, खुशी और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. चयनित शख्स को इस परिवार के साथ ही रहना होगा.
कुत्तों को परिवार का सदस्य मानकर देखभाल करनी होगी. भर्ती करने वाले जियॉर्ज डन का कहना है कि पहली बार एजेंसी ने डॉग नैनी की नौकरी पोस्ट की है.
उन्होंने बीते हफ्ते पोस्ट किया था और अभी तक करीब 400 लोगों ने ये नौकरी करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'हमें पहली बार इस तरह की नौकरी का पता चला है, सैलरी भी अच्छी है.'
रिक्रूटर ने बताया कि उनका क्लाइंट अरबपति है. इसलिए वो बेहतर सर्विस करने वाले शख्स की तलाश में हैं. जब बात उनके कुत्तों की आती है, तो वो अच्छा खासा पैसा देने को तैयार हैं.
वह कहते हैं कि जब पैसे का कोई मसला नहीं होता, तो लोग बेहतर काम ही चाहते हैं, और आपका ध्यान अच्छी सैलरी के प्रति ही आकर्षित होता है.
नौकरी करने वाले को कुत्तों की दवाओं और ट्रैवल का ध्यान रखना होगा. उनकी ट्रेनिंग पर काम करना होगा. उसका व्यावहार अच्छा होना चाहिए.
डन ने कुत्तों की नस्ल और परिवार की पहचान बताने से इनकार कर दिया है. जो भी नौकरी के लिए चुना जाएगा, उसे अनियमित घंटों, शाम, वीकेंड और छुट्टियों पर भी काम करना होगा.
डॉग नैनी को परिवार के शेड्यूल और कुत्तों की जरूरतों के हिसाब से नौकरी करनी होगी. इस नौकरी में सैलरी तो अच्छी है ही लेकिन जिम्मेदारियों की भी कमी नहीं है. (सभी तस्वीरें- प्रतीकात्मक)