फोटो: सोशल मीडिया
अरेबियन सी और बे ऑफ बंगाल में हर साल चक्रवाती तूफान आते हैं.
इस समय चक्रवात बिपरजॉय, अरेबियन सी के ऊपर बना हुआ है. 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ इसके पाकिस्तान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
यहां हम इससे पहले देश में आए कुछ भयानक तूफानों के बारे में बता रहे हैं.
4 जून, 1998 को गुजरात में आए समुद्री तूफान ने भयंकर तबाही मचाई थी. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो तूफान की वजह से 1173 लोगों की मौत हुई थी. 1774 लोग लापता थे.
साल 2008 में आया तूफान निशा कमजोर लेकिन विनाशकारी चक्रवात था जिसने श्रीलंका और भारत में 200 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.
साल 2014 में आए 215 kmph के तूफान हुदहुद ने आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में काफी नुकसान पहुंचाया था. यहां 124 लोगों की जान गई थी.
जून 2020 में आए चक्रवात निसर्ग ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के क्षेत्रों को प्रभावित किया था. कोविड महामारी के दौरान 110 kmph की रफ्तार से आए इस तूफान में भारत में 4 मौतें हुई थी.
साल 2021 के मई में अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते ने जमकर कहर बरपाया था. तूफान की वजह से 169 मौतें हुई थीं.