'चूल्हा जलता रहे...' Biparjoy के कहर के बीच भी सिलेंडर देने पहुंचा, VIDEO

'चूल्हा जलता रहे...' Biparjoy के कहर के बीच भी सिलेंडर देने पहुंचा, VIDEO

 22 June 2023

By: Aajtak.in

बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में पहली बार मॉनसून से पहले बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है.

इसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं इन हालातों में वायरल हुआ एक वीडियो चेहरे पर मुस्कान ले आता है.

दरअसल, वायरल हुए वीडियो में एक एलपीजी डिलीवरी एजेंट सड़क पर घुटनों तक बहते पानी के बीच घरों में सिलेंडर पहुंचा रहा है.

वह बारिश के पानी से पूरी तरह सराबोर है. लेकिन पूरी लगन से अपना काम कर रहा है.

ये वीडियो बाड़मेर राजस्थान का है.

भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चूल्हा जलता रहेगा, देश बढ़ता रहेगा.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- देश की असली सेवा इसे कहते हैं.