Biporjoy तूफान की 'तबाही' के VIDEO, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं

Biporjoy तूफान की 'तबाही' के VIDEO, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं

Credit- Twitter

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुरुवार शाम गुजरात के तटवर्ती इलाकों से टकराना शुरू हुआ था.

उस वक्त शाम के साढ़े छह बजे थे. ये प्रक्रिया करीब आधी रात तक जारी रही. अब तूफान की तबाही के कुछ वीडियो सामने आए हैं.

इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कहीं तेज हवाएं चल रही हैं, तो कहीं तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग पल पल की जानकारी दे रहा है.

मौसम विभाग ने कहा कि तूफान का लैंडफॉल पाकिस्तान के कराची और गुजरात के मांडवी के बीच जखाऊ नाम की जगह के पास हुआ है.

हवाओं की रफ्तार 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा तक थी. इसके साथ ही समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही थीं.

आईएमडी का अनुमान है कि तूफान शुक्रवार को थोड़ा कमजोर पड़ जाएगा. इसके साथ ही हवा की गति भी 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच जाएगी.

गुजरात की सरकार ने तूफान के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

वहीं लैंडफॉल के बाद मौसम विभाग ने तूफान की कैटिगरी को 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' की श्रेणी से हटाकर 'गंभीर चक्रवाती तूफान' की श्रेणी में डाल दिया है.

पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले कभी इस तरह के गंभीर तूफान का सामना नहीं किया है. वहीं दक्षिण पूर्वी हिस्से से 82 हजार लोगों को निकाला गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि तूफान सौराष्ट्र और कच्छ के एरिया को पार करते हुए नलिया के आसपास बना हुआ है. ये धीरे धीरे दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है.