दूल्हा-दुल्हन और सांप! ऐसा प्री-वेडिंग शूट पहले नहीं देखा होगा- Photos

दूल्हा-दुल्हन और सांप! ऐसा प्री-वेडिंग शूट पहले नहीं देखा होगा- Photos

02 June 2023

प्री वेंडिंग के नाम पर आजकल लोग हवा से लेकर पानी तक में फोटोशूट करा रहे हैं.

प्री वेंडिंग के नाम पर आजकल लोग हवा से लेकर पानी तक में फोटोशूट करा रहे हैं.

वहीं हाल में वायरल हुआ फोटोशूट थोड़ा ज्यादा ही अजीब है. दरअसल इसमें कपल के साथ सांप को भी शामिल किया गया है.

दरअसल, इसमें फोटो के जरिए कपल ने अपनी मुलाकात को दिखाने की कोशिश की है.

कहानी की तरह सबसे पहली फोटो में लड़की कहीं जा रही है कि उसे सांप दिख जाता है.

वह फोन करके दो लोगों को मदद के लिए बुलाती है. 

अगली तस्वीर में वे दोनों आते हैं और उनमें से एक सांप के डब्बे में उठाकर ले जाता है.

लड़की इसे देखकर उससे इंप्रेस हो जाती है. वहीं जाते - जाते लड़का फोन पर बात करने का इशारा करता है.

अगली तस्वीरों में लगातार बात करते हुए दोनों को प्यार हो जाता है.

आखिरी तस्वीर में दिखता है कि सांप वहीं बैठा है और कपल हाथ पकड़कर निकल गया.

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने मजे लेते हुए लिखा- नागराज ने बना दी जोड़ी.