वहीं हाल में वायरल हुआ फोटोशूट थोड़ा ज्यादा ही अजीब है. दरअसल इसमें कपल के साथ सांप को भी शामिल किया गया है.
दरअसल, इसमें फोटो के जरिए कपल ने अपनी मुलाकात को दिखाने की कोशिश की है.
कहानी की तरह सबसे पहली फोटो में लड़की कहीं जा रही है कि उसे सांप दिख जाता है.
वह फोन करके दो लोगों को मदद के लिए बुलाती है.
अगली तस्वीर में वे दोनों आते हैं और उनमें से एक सांप के डब्बे में उठाकर ले जाता है.
लड़की इसे देखकर उससे इंप्रेस हो जाती है. वहीं जाते - जाते लड़का फोन पर बात करने का इशारा करता है.
अगली तस्वीरों में लगातार बात करते हुए दोनों को प्यार हो जाता है.
आखिरी तस्वीर में दिखता है कि सांप वहीं बैठा है और कपल हाथ पकड़कर निकल गया.
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने मजे लेते हुए लिखा- नागराज ने बना दी जोड़ी.