Fill in some text
Pic- Instagram/Pexels
कई मॉडल्स फोटोशूट कराते हैं तो कई आम लोगों को भी इसका शौक होता है.
वहीं कई लोग प्री वेडिंग और मेटरनिटी शूट भी कराते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को फोटोशूट कराते देखा है?
इन दिनों एक सांप का फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वह बकायदा पोज देता दिख रहा है.
हालांकि उसे किसी स्नेक एक्सपर्ट ने पीछे से पकड़ा हुआ है. लेकिन उसके लिए लाइट लगाई गई है और साथ ही ब्लैक बैकग्राउंड दिया गया है.
वहीं शूट के बाद जो फोटो सामने आती है उसे देखकर कोई भी कहेगा- ये कितना खूबसूरत है.
nathanjordan_photography नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया गया है.
ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा ये बेहद खूबसूरत है तो किसी ने लिखा- हमें भी पोज देना सिखा दो.