Pic- blairhouse org
अपने पहले स्टेट विजिट के लिए पीएम मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.
इसके बाद पीएम वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति के मेहमान होंगे. इस दौरान पीएम को आलीशान ब्लेयर हाउस में ठहराया जाएगा.
इस आलीशान ब्लेयर हाउस का इतिहास दो सदी पुराना है. साल 1824 में बने 120 कमरों का ब्लेयर हाउस इतना खूबरसूरत है कि लोग देखते रह जाएं.
60,600 sq. ft. में बना ये ब्लेयर हाउस, व्हाइट हाउस से भी काफी बड़ा है.
ब्लेयर हाउस में 14 गेस्ट रूम , तीन फॉर्मल डाइनिंग रूम और दो बड़े कॉनफ्रेंस रूम हैं.
इसके अलावा एक ब्यूटी सैलून, एक एक्सरसाइज रूम और एक लॉन्ड्री रूम है.
इस ब्लेयर हाउस में महारानी एलिजाबेथ से लेकर जापान के सम्राट आकाहितो भी ठहर चुके हैं.
इस बंगले की वो अहमियत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद व्हाइट हाउस जाने से पहले यहीं रुकते हैं