दूध में खून मिलाकर पीते हैं यहां के लोग, काफी अजीब है इनका खानपान 

05 January 2025

दुनिया में कई ऐसे समुदाय हैं, जिनका रहन-सहन, खानपान, कपड़े पहने का तरीका काफी आजीबोगरीब होता है. ऐसा ही एक आदिवासी समुदाय है, जो दूध में मवेशियों का खून मिलाकर पीते हैं. इसके पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है. (फोटो AI जेनरेटेड है)

Credit: AI

अफ्रीका की प्रसिद्ध जनजातियों में से एक मसाई समुदाय के लोगों का खानपान आम इंसानों से काफी अलग होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

ये खानाबदोश और चरवाहा समुदाय है जो उत्तरी, मध्य और दक्षिणी केन्या के चुनिंदा लेकिन बड़े हिस्सों में और सीमा पार उत्तरी तंजानिया में भी रहते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

 मासाई पूर्वी अफ्रीका में बेहतर ज्ञात जातीय लोग हैं क्योंकि वे तंजानिया सीमा के पास मसाई मारा गेम रिजर्व और एम्बोसेली के आसपास के क्षेत्रों से अपनी पारंपरिक उत्पत्ति के कारण हैं.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

पारंपरिक मासाई आहार में छह बुनियादी खाद्य पदार्थ शामिल होते  हैं -मांस, रक्त, दूध, वसा, शहद और पेड़ की छाल. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

 वे ताजा और दही वाला दूध दोनों पीते हैं. ताजा दूध में ताजा मवेशी का खून मिलाया जाता है. इसे ब्लड मिल्क को वेलोग धार्मिक पेय मानते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

बीमारियों से छुटकारा दिलाने में इस ब्लड मिल्क का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा इनका मानना है कि इससे बेहतर पोषण और ताकत मिलती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

मवेशियों का दूध, मांस और खून इनके भोजन का मुख्य हिस्सा होता है. इनकी पूरी जीवनशैली मवेशियों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI