बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' में खूब धूम मचाई.
फिल्म में विलेन के किरदार में बॉबी देओल और उनका 'जमाल कुडु' डांस खूब चर्चित हुआ.
इसमें वे सिर पर व्हिस्की का ग्लास लेकर एक ईरानी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
इसे खूब पसंद किया गया और लोगों ने इसपर ढेरों रील्स बनाई इंस्टाग्राम पर लोगों ने इसपर ढेरों रील्स बनाई.
वहीं एक कुत्ते का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो सिर पर पानी भरा ग्लास बैलेंस करके चल रहा है.
इसे किसी ने @everythingaboutnepal नाम के अकॉउंट से शेयर किया है और बैकग्राउंड में 'जमाल कुडु' गाना लगा दिया है.
ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार- बार देख रहे हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये कितनी शिद्दत से इस ग्लास को बैलेंस कर रहा है. वहीं एक और ने कहा- इसपर Animal का नशा चढ़ गया है.