यहां मिलता है जादुई सामान! ये है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब बाजार 

30 November 2024

Credit: Pexels

दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं, इनमें से ही एक है जादुई और रहस्यमयी चीजों का बाजार. इसे विच मार्केट के नाम से जाना जाता है. जानते हैं आखिर यहां ऐसा क्या मिलता है और ये बाजार कहां स्थित है?

Credit: Pexels

बोलीविया के ला पाज में एक बाजार स्थित है जिसे 'विच मार्केट' के नाम से जाना जाता है. स्थानीय स्तर पर ये बाजार काफी पुराने समय से लगता आ रहा है.

Credit: Pexels

इस बजार में यहां के आसपास के स्थानीय लोग कुछ लोकल औषधीयां और पुराने रस्म रिवाज मनाने में काम आने वाली कुछ ऐसी चीजों को बेचते हैं, जो काफी रहस्यमयी और अजीबो-गरीब होती हैं.

Credit: Pexels

कहा जाता है कि इस बाजार में कई ऐसी भी चीजें बेची जाती हैं, जो जादुई होती हैं. असल में इनमें से कुछ चीजें पुरानी प्रथा के अनुसार औषधीय गुणों वाली होती है और कई बीमारियों की पुरानी पद्धति से इलाज में काम आती हैं.

Credit: Pexels

साथ ही इस बाजार में कुछ अंधविश्वासी प्रथाओं से जुड़े सामान भी मिलते हैं. इस वजह से इसे जादुई माना जाता है और इस बाजार का नामाकरण विच मार्केट के रूप में किया गया है.

Credit: Pexels

यहां मिलने वाली चीजों में सूखे मेंढक, कुछ पुराने रिवाजों से जुड़ी किताबें, जिन्हें जादुई किताब माना जाता है, ताबीज, लामा भ्रूण, औषधीय जड़ी बूटियां, भाग्य बताने वाले पत्ते, धूप, अगरबत्तियां आदि मिलते हैं.

Credit: Pexels

इन चीजों को खरीदने दूर-दराज से लोग आते हैं, जो घरों में कई तरह के पुरानी प्रथाओं और अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं. इन सब चीजों के लिए सारे जरूरी सामान यहां मिल जाते हैं.

Credit: Pexels

स्थानीय लोग यहां मिलने वाली चीजों को इसलिए भी खरीदकर ले जाते हैं, क्योंकि पुरानी प्रथाओं के अनुसार मान्यता है कि यहां मिलने वाली चीजें अच्छे भाग्य और सुरक्षा के लिहाज से घरों में रखना जरूरी होता है.

Credit: Pexels

यह बाजार प्राचीन अंडियन परंपराओं और रीति-रिवाजों का प्रतीक है. इस बाजार की शुरुआत सैकड़ों साल पहले हुई, जब अंडियन समुदायों में पारंपरिक चिकित्सकों और शैमनों ने औषधीय जड़ी-बूटियों और अनुष्ठानिक वस्तुओं का आदान-प्रदान करना शुरू किया.

Credit: Pexels

20वीं सदी में यह बाजार अधिक संगठित हुआ और अब यह एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. बोलीवियन लोग अपनी पारंपरिक और धार्मिक आस्थाओं के लिए यहां आते हैं. वे अपनी खेती, व्यवसाय, या घर के लिए आशीर्वाद लेने और अनुष्ठान करने हेतु सामग्री खरीदते हैं.

Credit: Pexels