मां की मार से बचने के लिए छिपकली की तरह छत से चिपका बच्चा- VIDEO

Credit- sachkadwahai/Instagram

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग हंसने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा घर की छत से चिपका हुआ है. जबकि उसकी मां नीचे चप्पल लेकर खड़ी है.

बच्चे को उसकी मां बार बार चप्पल से मारने की कोशिश करती है, लेकिन वो मार नहीं पातीं. बच्चा काफी ऊंचाई पर मौजूद रहता है.

इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि बच्चा न केवल छत से चिपका रहता है, बल्कि पैरों के सहारे आगे की तरफ भी बढ़ जाता है.

उसकी मां नीचे से ही बस कोशिश करती रह जाती हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों को ये काफी मजाकिया भी लग रहा है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग इसे खूब लाइक भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये बच्चा तो स्पाइडर मैन है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'भाई मेरी मम्मी न सहती. वो नीचे से ही चप्पल फेंक कर मारती.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरी मां तो लट्ठ मारेगी लातों पर ताकि सीधा ही नीचे गिरूं.' लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.