विदेश में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने पहुंचा छात्र, जीत लिया हर भारतीय का दिल, Video
सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो वायरल हुआ है. इसे देखकर हर भारतीय का सिर ऊंचा हो गया.
इसमें एक भारतीय छात्र विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में मंच पर अपनी डिग्री लेने पहुंचा है.
सबसे पहले तो छात्र ने भारतीय परिधान धोती- कुर्ता पहना है जो काफी ध्यान खींच रहा है.
मंच पर पहुंचकर वह हाथ जोड़कर सिर झुकाता और फिर जेब में हाथ डालकर कुछ निकालता है.
छात्र दरअसल जेब से भारत का एक बड़ा झंडा निकालता है और मुस्कुराहट के साथ दोनों हाथों से लहराता है.
वीडियो देखकर मालूम होता है कि वह डिग्री हासिल करते हुए अपने देश को याद कर रहा है.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- लड़के ने लाखों दिल जीत लिए.