मोटापे से परेशान था युवक, वजन कम किया तो लड़कियों की लगी लाइन!
मोटापे से परेशान एक युवक ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि उसके पास लड़कियों की लाइन लग गई.
अपना 30 किलो से भी ज्यादा वजन कम करने के बाद उसने एक दो नहीं बल्कि 9 लड़कियों संग रोमांस किया.
उसकी पहली पत्नी ने उसे वजन कम करने के लिए प्रोत्साहित किया था. बाद में युवक ने पत्नी की ही सहमति से 8 और लड़कियों के साथ रोमांटिक रिलेशन बनाए.
इतना ही नहीं 2021 में उसने 8 लड़कियों से एक साथ शादी भी रचाई और फिर सभी के साथ एक ही घर में रहने लगा. हालांकि, आगे चलकर उनमें से 4 लड़कियां इस रिलेशनशिप से अलग हो गईं.
अपनी इस स्टोरी के चलते मॉडल आर्थर ओ उर्सो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ब्राजील के आर्थर की पर्सनल लाइफ काफी अनोखी है.
हाल ही में आर्थर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक अनुभव है. यह महंगा बहुत है मगर समझाता अच्छे से है.
आर्थर अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं. उनका कहना है कि पत्नियों ने ही 'सिक्स पैक एब्स' बनाने की डिमांड रखी थी.
इसके बाद वह एक्सरसाइज पर फोकस करने लगे. उन्होंने जिम जाकर खूब पसीना बहाया.
इंस्टाग्राम पर आर्थर को 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
यहां पर वह पत्नियों संग रोमांस करते हुए फोटोज व वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही अपनी लैविश लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट भी करते हैं.