By: Aajtak.in
जमीन पर बैठे यात्री, पटरी पर खडी ट्रेन, युवक ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी SUV
रील बनाने के लिए एक युवक SUV को रेलवे प्लेटफॉर्म पर ले आया.
उसने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर MG Hector कार चलाई और उसका वीडियो भी बनवाया.
उस वक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी थी और आसपास कई यात्री भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुनील कुमार नाम के युवक पर एक्शन लिया गया है.
आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ. युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत FIR दर्ज की गई है.
जो कर्मचारी इस चूक में शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद GRP व RPF द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक बेखौफ अंदाज में रेलवे प्लेटफॉर्म पर SUV चला रहा है. जबकि, आसपास कुछ यात्री जमीन पर बैठे हैं.
उसी वक्त एक ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर खड़ी दिखाई दे रही है. घटना को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर SUV प्लेटफॉर्म तक पहुंची कैसे.
फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. इसे आगरा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
(Photo Credit: Twitter)