By: Aajtak.in
युवक ने स्कर्ट पहनकर ट्रेन में किया कैटवॉक, घूरते रहे यात्री
ट्रेन में स्कर्ट पहनकर कैटवॉक करते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.
अब तक इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है.
वीडियो मुंबई लोकल का बताया जा रहा है और इसमें दिख रहे शख्स का नाम शिवम भारद्वाज है.
शिवम फैशन ब्लॉगर हैं और इंस्टाग्राम पर अपने शानदार मेकअप वीडियो शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह 'द गाय इन ए स्कर्ट' के नाम से फेमस हैं.
वीडियोज में उन्हें मुंबई लोकल और मेट्रो कोच में कैटवॉक करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने फ्लोई स्कर्ट और सनग्लासेज पहना हुआ है.
ट्रेन में कैटवॉक के वक्त कई यात्री शिवम को घूरते हुए दिखाई पड़ते हैं. कुछ ने अपने मोबाइल में उन्हें रिकॉर्ड भी किया.
अपने फैशन स्टाइल की वजह से शिवम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. लाइफ में भी तमाम दिक्कतें आईं.
लेडीज कपड़ों के प्रति झुकाव के कारण उन्हें घर वालों के भी ताने सुनने पड़े. मुंबई में पैर जमाने के लिए काफी जद्दोजहद की.
अब शिवम अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए. लोग उनके काम को एक्सेप्ट कर रहे हैं. फैन्स उनके ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं.
(Credit: SHIVAM BHARDWAJ/Insta)