ZARA के एड कैंपेन में लाश उठाती दिखी मॉडल, क्या मैसेज दे रही? मचा बवाल

Credit- zara/Instagram

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जारा का काफी विरोध हो रहा है. इसके पीछे की वजह स्पेनिश फैशन रिटेलर जारा का ताजा एड कैंपेन है.

इसकी कुछ तस्वीरें भी जारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई हैं. इनमें एक मॉडल को कंधे पर लाश रखे देखा जा सकता है.

इसे लेकर सोशल मीडिया पर #ZaraBoycott ट्रेंड कर रहा है. उसके ताजा कैंपेन का टाइटल 'The Jacket' है.

इसमें ऐसी मूर्ति दिखाई गई हैं, जिनके हाथ पांव गायब हैं और आसपास मलबा पड़ा है. लोगों का कहना है कि इससे गाजा की तरफ ध्यान खींचने की कोशिश की गई है.

कैंपेन की तस्वीरों में पत्थर, मलबा और गत्ते नजर आ रहे हैं. इनके जरिए फिलीस्तीन का नक्शा लटका हुआ दिखाने की कोशिश हुई.

लोग गाजा की इसलिए आलोचना कर रहे हैं कि वो अपनी एड से इतने बड़े मुद्दे को आखिर क्यों जोड़ रहा है. 

इससे पहले अक्टूबर, 2022 में इजरायल में जारा की फैशन फ्रेचाइज ने चरमपंथी जुइश फोर्सेज पार्टी का समर्थन किया था.

तब फिलीस्तीनियों ने बायकॉट कैंपेन चलाया था. वहीं ताजा मामले में लोगों में भारी गुस्सा होने के बावजूद जारा की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.