गर्लफ्रेंड रोज तीनों टाइम खाती थी ये चीज, बॉयफ्रेंड को करना पड़ गया ब्रेकअप!

11 Oct 2024

अफेयर, नशा, धोखा आदि की वजह से ब्रेकअप होने की कहानियां तो आपने काफी सुनी होंगी. लेकिन, ये कहानी थोड़ी अलग है.

Credit: Insta/rosanabumbum

दरअसल, ब्रेकअप की इस कहानी में बॉयफ्रेंड इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड से अलग हो गया, क्योंकि हर रोज वो एक ही खाना खाती थी. 

Credit: Insta/rosanabumbum

इतना ही नहीं, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में भी गर्लफ्रेंड की डाइट एक ही रहती थी, इससे बोर होकर बॉयफ्रेंड ने अलग होने का फैसला किया. 

Credit: Insta/rosanabumbum

वैसे आपको बता दें कि जिस गर्लफ्रेंड की हम बात कर रहे हैं वो फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं और उनका नाम Rosana Ferreira है.

Credit: Insta/rosanabumbum

रोसाना अपना फिगर मेंटेन करने के लिए ऐसा करती हैं और अपनी मील में हाई प्रोटीन डाइट रखती हैं. 

Credit: Insta/rosanabumbum

उनके सोशल पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं और इससे अच्छी कमाई भी होती है. ऐसे में वो इससे कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती है.

Credit: Insta/rosanabumbum

बता दें कि ऐसे में वो अपनी डाइट में सिर्फ अंडे खाती हैं और तीन मील में अंडे ही खाती हैं. 

Credit: Insta/rosanabumbum

रोसाना का कहना है कि इस आदत से और भी कई लोग परेशान हैं और मेरे बॉयफ्रेंड से तो ब्रेकअप तक हो गया था.

Credit: Insta/rosanabumbum