11 Oct 2024
अफेयर, नशा, धोखा आदि की वजह से ब्रेकअप होने की कहानियां तो आपने काफी सुनी होंगी. लेकिन, ये कहानी थोड़ी अलग है.
Credit: Insta/rosanabumbum
दरअसल, ब्रेकअप की इस कहानी में बॉयफ्रेंड इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड से अलग हो गया, क्योंकि हर रोज वो एक ही खाना खाती थी.
Credit: Insta/rosanabumbum
इतना ही नहीं, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में भी गर्लफ्रेंड की डाइट एक ही रहती थी, इससे बोर होकर बॉयफ्रेंड ने अलग होने का फैसला किया.
Credit: Insta/rosanabumbum
वैसे आपको बता दें कि जिस गर्लफ्रेंड की हम बात कर रहे हैं वो फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं और उनका नाम Rosana Ferreira है.
Credit: Insta/rosanabumbum
रोसाना अपना फिगर मेंटेन करने के लिए ऐसा करती हैं और अपनी मील में हाई प्रोटीन डाइट रखती हैं.
Credit: Insta/rosanabumbum
उनके सोशल पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं और इससे अच्छी कमाई भी होती है. ऐसे में वो इससे कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती है.
Credit: Insta/rosanabumbum
बता दें कि ऐसे में वो अपनी डाइट में सिर्फ अंडे खाती हैं और तीन मील में अंडे ही खाती हैं.
Credit: Insta/rosanabumbum
रोसाना का कहना है कि इस आदत से और भी कई लोग परेशान हैं और मेरे बॉयफ्रेंड से तो ब्रेकअप तक हो गया था.
Credit: Insta/rosanabumbum