एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने ही खून से भरा पैंडेंट नेकलेस तोहफे में दिया है. इसे पाकर लड़की काफी खुश हो गई.
27 साल की डेनिएला मंजानो का कहना है कि लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. शैतान की पूजा करने वाला बोल रहे हैं.
डेनिएला के 24 साल के बॉयफ्रेंड निकोलस वान स्कूर ने उन्हें ये नेकलेस तोहफे में दिया है. इस पर डेनिएला ने काफी खुशी जताई.
ये कपल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है. डेनिएला एक ज्वेलर का वीडियो देख रही थीं, वहीं से उन्हें ये आइडिया आया. वो खून से गहने बनाता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड निकोलस को भेजा था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत खून से भरा पैंडेंट तैयार करवा दिया.
डेनिएला का कहना है कि इस नेकलेस को पहनने के बाद उन्हें ऐसा लगता है कि वो हर वक्त अपने बॉयफ्रेंड का एक अपने साथ लेकर चल रही हैं.
ये तोहफा उन्हें अपने जन्मदिन पर मिला. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया. मगर लोग काफी भलाबुरा बोल रहे हैं.