By: Aajtak.in
बदसूरत कहकर कभी बॉयफ्रेंड ने छोड़ा था, आज इस मॉडल की खूबसूरती के दीवाने हैं लोग
33 साल की एक फेमस मॉडल ने अपनी ब्रेकअप स्टोरी शेयर की है.
15 साल रिलेशन में रहने के बाद उसके पार्टनर ने उसे छोड़ दिया था.
ब्रेकअप के वक्त पार्टनर ने कहा था कि मॉडल अब उसे आकर्षक नहीं लगती.
ऐसे में एक्स से बदला लेने के लिए मॉडल स्टेसी क्लार्क ने अपनी काया ही बदल डाली.
स्टेसी ने 25 लाख रुपये खर्च कर अपने शरीर के कई हिस्सों की सर्जरी करवाई और अपना पूरा हुलिया बदल लिया.
वेल्स की रहने वाली स्टेसी के मुताबिक, उन्होंने 'रिवेंज बॉडी' बनाई है. अब वो पहले से काफी खूबसूरत दिखती हैं.
स्टेसी का कहना है कि लोग उन्हें काफी प्यार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी अटेंशन मिल रही है. फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई है.
स्टेसी एक बच्चे की मां हैं. उन्होंने पार्टनर से अलग होने के बाद कई तरह की सर्जरी करवाई. इसमें ब्रेस्ट, फेसलिफ्ट, प्राइवेट पार्ट्स आदि शामिल हैं.
स्टेसी कहती हैं कि सर्जरी के बाद उनकी पर्सनालिटी और लाइफस्टाइल बदल गई. कॉन्फिडेंस में भी वृद्धि हुई.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
(Credit: 𝐒𝐭𝐚𝐜𝐞𝐲 𝐂𝐥𝐚𝐫𝐤𝐞 /INSTA)