27 June 2024
Credit: X@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर लोग अक्सर एक से एक वीडियो शेयर करते हैं जो काफी मजेदार होते हैं.
हाल में वायरल हुआ वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें शायद दो लड़के बाइक से देर रात गली में घुसते हैं.
उन्हें देखते ही दो कुत्ते बुरी तरह भौंकने लगते हैं.
लड़के उन्हें शांत कराते हुए कहते हैं- 'लोकल हैं भाई हम लोकल हैं.' कमाल है कि कुत्ते इसके बाद चुप हो जाते हैं.
ऐसा लगता है जैसे कुत्ते इंसान की भाषा समझ गए. वीडियो काफी फनी है.
ये तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.