भारत की पवित्र नदी ब्रह्मपुत्र को बांग्लादेश में क्या बोलते हैं? ये है नाम

05 January 2025

ब्रह्मपुत्र नदी एक बार फिर से सुर्खियों में है. इसकी वजह चीन का इस पर तिब्बत के पास एक डैम बनाने की घोषणा है. इससे भारत की चिंता फिर से बढ़ गई है. ऐसे में इस नदी से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें जानना जरूरी है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

सभी जानते हैं कि ब्रह्मपुत्र नदी काफी लंबी नदी है और ये तीन देशों से होकर गुजरती है. इसकी लंबाई 2900 किलोमीटर है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

ये नदी चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर गुजरती है. अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

इस नदी को बांग्लादेश में जिस नाम से पुकारा जाता है, उसे सुनकर भारत का कोई भी शख्स चौंक जाएगा.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

ब्रह्मपुत्र का नाम तिब्बत में सांग्पो, अरुणाचल में दिहांग तथा असम में ब्रह्मपुत्र है.  इसकी उत्पत्ति तिब्बत में मानसरोवर झील के पास स्थित चामुंडुंग ग्लेशियर से हुई है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

वहीं बांग्लादेश में प्रवेश के साथ ही इसका नाम बदल जाता है. यहां इसे जमुना के नाम से जाना जाता है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

भारत में इसी नाम से एक प्रमुख नदी यमुना जी हैं. लेकिन बांग्लादेश में जमुना नाम ब्रह्मपुत्र का है.  (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI

ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश की सीमा में जमुना के नाम से दक्षिण में बहती हुई गंगा की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है. (फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है.)

Credit: Meta AI