VIDEO: बच्चे की रक्षा के लिए कुत्ते से भिड़ गई मां, बहादुरी देख लोग कर रहे सलाम

Credit- Pexels, X (@gharkekalesh) 

कहते हैं कि अपने बच्चों की रक्षा के लिए एक मां दुनिया में किसी से भी भिड़ सकती है. वो अपनी जान की परवाह भी नहीं करती. 

इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को अपने बच्चे को कुत्ते से बचाते देखा जा सकता है.

वो हर संभव कोशिश करती है कि कुत्ता उसके बच्चे को किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचाए. उसने बच्चे को अपनी गोद में उठाया हुआ है.

वायरल वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे के साथ कहीं जा रही है. तभी वहां कुत्ता आ जाता है.

कुत्ता बुरी तरह बच्चे पर हमला करने के लिए उसके पीछे पड़ जाता है. जिससे बच्चा जोर जोर से रोने लगता है. महिला अपने बच्चे को गोद में उठा लेती है.

वीडियो के आखिर में एक शख्स आता है. वो कुत्ते को वहां से भगाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को 48 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग कमेंट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं.