नौ पत्नियां के साथ महीनों से रह रहा है ये मॉडल
बच्चे करने के लिए मॉडल ने अब बनाया एक रूटीन
ब्राजील के इस मॉडल का नाम आर्थर ओ उर्सो है
'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' के बेसिस पर बच्चे करेंगे आर्थर
इससे पहले आर्थर ने बनाया था 'पत्नियों को प्यार करने के लिए रोस्टर'
दिक्कतें सामने आने के बाद 'प्यार का रोस्टर' पर लगाई रोक
आर्थर बोले- किस पत्नी के साथ मैं बच्चा करता हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बच्चे की परवरिश सभी लोग मिलकर प्यार से करेंगे
आर्थर ने कहा- मेरी कोई फेवरेट वाइफ नहीं है, जिसके साथ मैं बच्चे करना चाहता हूं
मॉडल के प्लान को लेकर कुछ पत्नियां हैं 'बहुत एक्साइटेड'
आर्थर को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग करते हैं फॉलो
पत्नियों के साथ रोमांस और आउटिंग की फोटो डालते रहते हैं आर्थर